राजनीति

श्रवण कुमार माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग – सह-मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार विधान सभा* द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2023 को पूर्वी चंपारण जिला के सदर अस्पताल मोतिहारी स्थित ‘दीदी की रसोई’ तथा पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली प्रखंड स्थित दक्षिणी सुगाव पंचायत में सतत जीविकोपार्जन योजना से आच्छादित लाभार्थियों के केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:;- सदर अस्पताल पहुंचने पर जीविका के दीदियों द्वारा माननीय मंत्री जी का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। वहां माननीय मंत्री जी द्वारा दीदी की रसोई का निरीक्षण किया गया एवं यहां के साफ सफाई, भोजन की गुणवत्ता तथा दीदी की रसोई की व्यवस्था की जानकारी ली गई।जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका )श्री गणेश पासवान द्वारा बताया गया कि यहां पर सितारा जीविका दीदी की रसोई की स्थापना 30 जुलाई 2021 को की गई थी ।

दीदी की रसोई में कुल 9 दीदी कार्यरत हैं तथा प्रतिदिन सदर अस्पताल मोतिहारी में लगभग 90 से 100 मरीजों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराई जाती है।इसके अलावे विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराई जाती है।दीदी की रसोई का मासिक लाभांश औसतन 1 लाख 25 हजार से 1 लाख 50 हजार तक है। मंत्री जी के द्वारा सितारा दीदी की रसोई का संचालन एवं उत्तम प्रबन्ध के लिए सराहना किया गया एवं हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया ।

इसके पश्चात पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली प्रखंड के दक्षिणी सुगाँव पंचायत में मा. मंत्री जी का आगमन हुआ जहाँ पर उन्होंने सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित मंजू दीदी के दूकान पर भ्रमण किया तथा मंजू दीदी से आमदनी के बारे में पूछा गया तो दीदी द्वारा मंत्री जी को बताया गया कि मेरे किराना और अंडा के दुकान से प्रतिदिन पांच सौ से छ: सौ रुपए तक की बिक्री हो जाती है तथा मासिक आमदनी औसतन पांच हजार से छ: हजार होती है। इसके उपरान्त माननीय मंत्री जी के द्वारा जीविका की दीदियो से संवाद स्थापित किया गया। दीदियो से पूछने पर कि उनके द्वारा जीविका से जुड़ कर कौन कौन सा रोजगार किया जा रहा है तो मीरा दीदी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जीविका से ऋण लेकर किराना दुकान का संचालन कर के परिवार का भरण-पोषण किया जा रहा है। अन्य जीविका के दीदियो के द्वारा भी अपने अपने रोजगार के बारे में जानकारी दी गयी |

ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा दीदियो से पूछने पर की आप लोगो को आय बढाने के लिए किस प्रकार के रोजगार की जरूरत है जीविका दीदियो द्वारा चूड़ी लहठी ,अगरबत्ती,सिलाई, पापड़, मसाला इत्यादि के प्रशिक्षण की मांग की गयी जिसके आलोक में जिला परियोजना प्रबंधक जीविका को मंत्री जी द्वारा प्रशिक्षण हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया| इसके अलावा जीविका समूह से जुड़ कर पूनम दीदी के द्वारा सत्तू ,तिलौडी का अपना स्वंय का निर्मित सामान दिखाने पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक को पैकेजिंग हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

ग्रामीण विकास मंत्री के भ्रमण में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री गणेश पासवान, सुगौली प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री तेजप्रताप त्यागी, प्रबंधक संस्था निर्माण कृष्णरंजन कुमार , प्रबंधक मानव संसाधन सौरभ कुमार,YP अनुपम कौशिक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंशु कुमार पाण्डेय, प्रखंड संसाधन सेवी राजू कुमार, जीविका कर्मी श्री राम साह, शैलेश कुमार, रीना कुमारी, प्रियंका कुमारी, जीविका मित्र रश्मि, रिजवाना, संगीता व भारी संख्या में जीविका दिदियां उपस्थित थी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button