राजनीति

पर्यावरण के साथ विकास के संतुलन का नीतीश माॅडल अनूठा- राजीव रंजन।…

ऋषिकेश पांडे/जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के दूरदर्शिता पूर्ण निर्णयों की वजह से विकास के साथ पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के संतुलन का एक अनूठा माॅडल बन चुका है । जिसे विश्व के अनेक संगठनों एवं पत्रिकाओं के द्वारा सराहा जा रहा है । 2020 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व के अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ श्री नीतीश कुमार को ग्लोबल राउंड टेबल कांफ्रेंस को सम्बोधित करने का अवसर प्रदान किया गया ।

श्री प्रसाद ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण कहीं सुखाड़ तो कहीं बाढ़ जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ता है वहीं अन्य कई इसके दुष्परिणाम भी हैं । श्री नीतीश कुमार ने सभी दलों के साथ मिलकर 2019 में बात करके जल -जीवन -हरियाली अभियान की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की, जिसके तहत ग्यारह अवयव तय किये और अब इसके चैंकाने वाले परिणाम सामने आ रहे हैं ।17 हज़ार 561 तालाब, पोखर, आहर-पाइन आदि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है ।

एक लाख आहर-पइन के जीर्णोद्धार के साथ ही तालाब का जीर्णोद्धार एवं सीढ़ी घाट का निर्माण कराया गया ।37 हज़ार 709 कुओं तथा दो लाख अड़तीस हज़ार कुओं एवं चापाकल के पास सोखता निर्माण कार्य किया गया है । वहीं बारह हज़ार सात सौ अठत्तर चेकडैम एवं जल संचयन संरचनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है । वहीं चैसठ हज़ार से ज्यादा नए जल स्त्रोतों के निर्माण के अतिरिक्त गंगा जल उद्ववह योजना के अंतर्गत पेयजल संकट के इलाक़ों में पेयजल आपूर्ति के लिए बोधगया गया राजगीर एवं नवादा में गंगा जल पहुँचाने के असंभव कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है । चैदह हज़ार सात सौ पंद्रह सरकारी भवनों में छत वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है ।

इसके साथ ही राज्य के हरित आवरण में वृद्धि के लिए चैदह करोड़ पौधे लगाए गए । मौसम अनुकूल कृषि कार्यक्रम पूरे राज्य में लागू किए गए ।

वहीं सौर ऊर्जा के लिए आठ हज़ार छ सौ बयासी सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली जागरूकता समारोह भी आयोजित किए जाते हैं ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!