रांची : 8 से 73 बच्चों की पिटाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल देख, अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा, दोषी वाइस प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग…

रांची : टाटीसिलवे रांची स्थित बिशप हार्टमैन स्कूल में छात्रों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।एक दिन पहले स्कूल में 8 से 73 बच्चों की पिटाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और अविलंब दोषी वाइस प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग की।टाटीसिल्वे आरा गेट के पास स्थित बिशप हार्टमैन स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा किया और दोषी वाइस प्रिंसिपल की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की, अभिभावकों के मुताबिक स्कूल की फीस जमा नहीं होने और डायरी नहीं खरीदे जाने की सजा मासूम बच्चों को दी गई।
दोषी वाइस प्रिंसिपल को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है : प्रिंसिपल
हंगामा बढ़ा, तो राजनीति भी शुरू हो गई।एक राजनीतिक दल के छात्रों ने स्कूल में आकर ताला जड़ दिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरूकर दी।प्राचार्य ने बताया कि दोषी वाइस प्रिंसिपल को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है।बाकी गिरफ्तारी की बात है तो यह काम पुलिस का है, उनका नहीं।मामला बुधवार को शुरू हुआ, जब सुबह स्कूल में असेंबली के दौरान वाइस प्रिंसिपल ने एक अन्य शिक्षक के साथ मिलकर बच्चों को बड़ी बेरहमी से पीट दिया।छठी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के अभिभावक ने बताया कि इस मामले में बुधवार को ही प्राथमिकी दर्ज करवा दी गयी।उन्होंने बताया कि असेंबली के समय बच्चों से डायरी मांगी गयी।कुछ बच्चों के पास डायरी नहीं थी।इसकी वजह से वाइस प्रिंसिपल प्रेम जेम्स तिग्गा ने बच्चों को बुरी तरह से पीट दिया।
रिपोर्ट-रांची संवाददाता