किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज : महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार नियोजन में नई सुविधा — जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को मिला MPA सब-क्यूटेनियस प्रशिक्षण

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने और परिवार नियोजन सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति, किशनगंज के तत्वावधान में MPA सब-क्यूटेनियस गर्भनिरोधक तकनीक पर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन सदर अस्पताल स्थित 50 शय्या वाले अस्पताल में मंगलवार को किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए ANM, CHO और ASHA कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि MPA सब-क्यूटेनियस महिलाओं को लंबे समय तक गर्भनिरोधक सुरक्षा प्रदान करता है, जिसे त्वचा के नीचे सरलता से लगाया जा सकता है। यह सेवा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए लाभकारी है, क्योंकि इसमें बार-बार अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होती।

पीएसआई संस्था के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में सही डोज़, इंजेक्शन लगाने की तकनीक, भंडारण, संभावित दुष्प्रभाव और परामर्श के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. मंजर आलम ने बताया कि यह छोटा और प्री-फिल्ड इंजेक्शन है, जिसे पंचायत स्तर तक उपलब्ध कराने की योजना है।जिला कार्यक्रम प्रबंधक और DIO डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा कि इस तकनीक से अनियोजित गर्भधारण को रोकने और मातृ मृत्यु दर घटाने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी अब अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सेवा शुरू करेंगे और महिलाओं को इसके लाभ एवं सुरक्षा के बारे में जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम के समापन पर उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने इसे परिवार नियोजन सेवाओं में आधुनिक और प्रभावी पहल बताया, जो महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!