अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : छापेमारी में गिरधारी पासवान के घर से नेपाली शराब बरामद

गिरधारी पासवान के घर से कुल 46 बोतल नेपाली शराब प्रत्येक बोतल 300ml, कुल 13.800 लीटर देशी नेपाली शराब बरामद किया गया

किशनगंज, 19 अगस्त (के.स.)। फरीद अहमद, एसपी डा. इनाम उल हक मेग्नू के निर्देश पर जिले भर में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में पौआखाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत काशीबाड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर गिरधारी पासवान, पिता-गर्भु पासवान, साकिन-काशीबाड़ी निवासी के घर में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने छापामारी किया। थानाध्यक्ष रंजन यादव ने बताया कि गिरधारी पासवान के घर से कुल 46 बोतल नेपाली शराब प्रत्येक बोतल 300ml, कुल 13.800 लीटर देशी नेपाली शराब बरामद किया गया। अभियुक्त गिरधारी पासवान घर से भागने में सफल रहा, अभियुक्त के विरुद्ध कांड संख्या 43/23, मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button