गिरफ्तारीझारखंडधनबादभ्रष्टाचार

नीट (NEET) पेपर लीक मामला ; आरोपी बंटी को धनबाद से सीबीआई ने किया गिरफ्तार

सीबीआई की टीम बंटी के साथ पटना रवाना, वहीं होगी पूछताछ

चन्द्र शेखर पाठक

धनबाद // नीट पेपर लीक मामले में धनबाद से गिरफ्तार बंटी को सीबीआई की टीम पटना लेकर जा रही है. बंटी की गिरफ्तारी धनबाद के झरिया इलाके से हुई है. यह पेपर लीक मामले में धनबाद से दूसरी गिरफ्तारी है. सीबीआई ने बंटी को विशेष अदालत में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी. धनबाद से पहली गिरफ्तारी अमन की हुई थी, जिसे सीबीआई ने 3 जुलाई को गिरफ्तार किया था. अमन को धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर स्थित एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया था. पूछताछ के दौरान बंटी का लोकेशन मिला था.

साथ ही, बात दें कि 3 जुलाई को अमन और बंटी के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की थी, लेकिन तब बंटी फरार हो गया था. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने उसकी एक एसयूवी गाड़ी जब्त कर ली थी. अमन और बंटी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. सीबीआई को शक है कि रॉकी और संजीव मुखिया के करीबी हैं. बंटी पेपर लीक मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था और पैसे के लेनदेन और एडमिशन का काम भी करता था. छापेमारी में सीबीआई ने बंटी के घर से नकद, बैंक खाते के दस्तावेज और जमीन के कागजात जब्त किए हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!