भाकपा माले का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न नौ सदस्यीय पंचायत कमिटी का हुआ गठन

गुड्डू कुमार सिंह /पीरो । भाकपा माले लहठान पंचायत का 8 वां सम्मेलन म श्यामबिहारी प्रसाद सभागार में आयोजित किया गया । सम्मेलन का उद्घटन भाकपा माले के प्रखंड सचिव व पूर्व विधायक चन्द्रदीप सिंह व जिला कमिटी सदस्य मनीर आलम ने संयुक्त रूप से किया।
पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चन्द्रदीप सिंह ने कहा कि शत प्रतिशत बूथों पर पार्टी अपनी इकाई गठित करेगी। ताकि न्याय पसंद जनता अपना मत देकर संविधान, देश और लोकतंत्र को बचाए । भाकपा माले देश को मोदी सरकार की तबाही ,लूट और नफ़रत से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है ।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पंचायत को जनसंघर्ष का मंच बनाएगी । नई शिक्षा नीति के माध्यम से मोदी सरकार ग़रीब बच्चों को उच्चत्तर शिक्षा से बाहर करने की साज़िश की है। नयी शिक्षा नीति से शिक्षा के निजीकरण और बाज़ारीकरण का बढ़ावा मिलेगा । नयी शिक्षा नीति शिक्षा के अवसर में समानता के संवैधानिक अधिकार से पूरी तरह से वंचित कर देगी.मनीर आलम ने कहा कि 18 जनवरी को बिहार के सभी प्रखंडों-अंचलों पर दलित-गरीबों का धावा बोल आंदोलन होगा और ज़मीन, मकान,पेंशन,फर्जी बिजली बिल की वापसी,मनरेगा मजदूरी में बढ़ोत्तरी आदि 5 गारंटी आंदोलन को तेज किया जाएगा ।सम्मेलन की अध्यक्षता दुदुन सिह कमला राम , राधकिशुन सिंह की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मडल ने किया। मौके पर गठित 9 सदस्यीय कमिटी में राधकिशुन सिंह, कमला राम, लाला पाल, अजय महतो, हनिफ अंसारी, जयनाथ राम, अशोक राम, दिनेश्वर राम,दुदुन सिंह को शामिल किया गया।