ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : जल जीवन हरियाली के प्रति आम जनों को जागरूक करने का प्रयास..

पटना/रंजीत कुमार सिन्हा, बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन-हरियाली अभियान के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए नवीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा लगातार क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है।जल है तो जीवन है हरियाली है तो जीवन है अर्थात जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत 11 जनवरी 2020 को नबीनगर विधानसभा के मेंह पंचायत का दौरा किया।उन्होंने इस पंचायत के मेंह, मेंहभुईया बिगहा, अम्बा-बाघी, सदुरी, कर्मा, किस्मत कर्मा, दरियाबाद, परसा, खैरा, कुंड़वा, बेनी बिगहा, नरारी गांव का दौरा किये।जल जीवन हरियाली से संबंधित सरकार के कार्यक्रम को जनता के बीच में रखे तथा उनके समस्याओं को सुना।जिसमें कुड़वँ में पीसीसी, दरियबाद में समुदायिक भवन, अम्बा में समुदायिक भवन, मेंह में पीसीसी रोड का उद्घाटन, खैरा में रोड, कुडवाँ में समशान घाट पर सेड, का घोषणा किए।राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव, बारुण प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव, मेंह पंचायत मुखिया सोनू कुमार सिंह, मुकेश कुमार पटेल, पंचायत समिति सुनील कुमार गुप्ता, रवि पटेल, वकील पटेल, जोखू सिंह, अनिल सोनी, धर्मेंद्र पटेल, और आदि लोग थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!