जमुई प्रखंड के अमरथ पंचायत अंतर्गत सीरानवादा और काली मंदिर के समीप ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जमुई के विधायक श्रेयसी सिंह ने चौपाल लगाकर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद किया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-उनकी समस्याएं सुनीं और उनका सुझाव भी लिया। इसके अलावा अमरथ पंचायत के वार्ड संख्या – 08 में विधायक निधि से नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। इस सड़क की मांग स्थानीय ग्रामीण पिछले कुछ वर्षों से कर रहे थे। स्थानीय आवागमन में भारी परेशानी झेल रहे ग्रामीणों को सड़क के निर्माण हो जाने से राहत मिलेगी।
‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आयोजित चौपाल में अमरथ-मनिअड्डा चौक से मुर्गियाचक महादलित टोला तक पक्की सड़क का अभाव प्रमुख रूप से चर्चा का विषय रहा। विशेषकर महादलित टोला की महिलाओं ने इस सड़क की मांग जमुई विधायक से पुरजोर तरीके से की। ग्रामीण चौपाल में विधायक सुश्री सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्हें जानकारी दी कि अमरथ-मनिअड्डा चौक सड़क से मुर्गियाचक महादलित टोला तक सड़क; जिसकी मांग लंबे समय से महिला और महादलित टोले के ग्रामीण भाई कर रहे थे। उसकी स्वीकृति हो चुकी है। और शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने सुश्री सिंह का आभार प्रकट करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया। इसके अलावा सुश्री सिंह ने भाजपा को अपना समर्थन बनाए रखने और पूर्ण बहुमत से बिहार में भाजपा सरकार बनाने हेतु जनता से अपील भी की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के भ्रष्ट और अफसरशाही से भरी नीतियों के कारण बिहार की जनता त्रस्त है और आने वाले समय में बिहार में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी।
चौपाल कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री बृजनंदन सिंह जी, अतिपिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री शंभू राम चंद्रवंशी जी, भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष श्री शालिग्राम पांडे जी, जमुई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री राजेश कुमार मंडल जी, अमरथ मुखिया प्रतिनिधि श्री धीरज मोदी जी, सरपंच विजय ठाकुर जी, पंचायत समिति प्रतिनिधि सनाउल हक जी उर्फ सोना बीएमपी जी सहित बड़ी संख्या में अमरथ पंचायत के गणमान्य और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।