District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स एवं धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत

वर्तमान वितरण चक्र माह नवम्बर, 2023 में अब तक 90.04 प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण करा दिया गया है

किशनगंज, 27 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में “जिला आपूर्ति टास्क फोर्स” एवं “धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, 2023 में अब तक कुल 7435 लाभुकों के द्वारा आवेदन किए है, जिसके आलोक में 6492 लाम्कों को गैस कनेक्शन निर्गत की कार्रवाई की जा रही है तथा 943 लाभूकों का आवेदन लंबित है। गैस एजेन्सी के किशनगंज जिले के अध्यक्ष को अविलंब लंबित आवेदन के निष्पादन कराने हेतु संबंधित गैस एजेन्सी से समन्वय स्थापित कर निष्पादित कराने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान वितरण चक्र माह नवम्बर, 2023 में अब तक 90.04 प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण करा दिया गया है। खाद्यान्न वितरण में किशनगंज जिला 20वें स्थान पर है। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में डीएम द्वारा “धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आज की तिथि तक 2944.2 MT धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है।जिलाधिकारी द्वारा संबंचित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि क्रय किये गये धान के मूल्य के लिए किसानों को बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के द्वारा सहकारिता बैंक के खातों से PFMS के माध्यम से क्रय के 48 घंटो के अन्दर भुगतान की व्यवस्था नामित खातों में की जाय। किसी भी परिस्थिति में किसानों से क्रय किये गये धान का बकाया नहीं रखा जाएगा और न ही किसी अन्य खाते में या नकद भुगतान किया जाएगा। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!