किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौर का किया गया आयोजन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला के सभी सातों प्रखंड में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों में सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वी जयंती के उपलक्ष में दिनांक 31 अक्टूबर 2022 सोमवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी आयु के महिलाएं तथा पुरुषों ने 2 किलोमीटर तक इस राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का सहयोग किया। कार्यक्रम के आयोजन में किशनगंज जिला के सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक का सहयोग रहा। कार्यक्रम का देखरेख कार्यालय के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मोहम्मद शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में किया गया। गौरतलब हो कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक संपूर्ण जिले में स्वच्छ भारत दो के तहत तकरीबन 19000 सिंगल यूज प्लास्टिक का कलेक्शन कर उसे डिस्पोजल किया गया। कार्यक्रम में युवा क्लब महिला मंडल के सक्रिय सदस्य एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने स्वच्छ भारत दो को सफल बनाने में सहयोग किया। 19 अक्टूबर 2022 को राज्य निर्देशक महोदय नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार पटना ने शहर के गांधी चौक में स्वच्छ भारत दो का मेगा शिविर लगाकर स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शुभारंभ किया। लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button