ताजा खबर

बिहार की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने का लें संकल्प : नंदकिशोर

विधानसभा अध्यक्ष ने बिहार दिवस पर प्रदेश के लोगों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

त्रिलोकी नाथ प्रसाद। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने प्रदेशवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 22 मार्च बिहार की अनुपम विरासत को याद करने का दिन है। बिहार की पावन भूमि पर जन्म लेना किसी वरदान से कम नहीं है। यह जगत जननी माता सीता, दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज, भगवान महावीर, गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक, वीर कुंवर सिंह और दशरथ मांझी की भूमि है। बिहार के बिना न इतिहास मुकम्मल हो सकता है, न वर्तमान समृद्ध हो सकता है और न ही भविष्य भव्यता पा सकता है। इसलिए कोई भी बिहार की अनदेखी नहीं कर सकता।
श्री यादव ने कहा कि हमें बिहार की इस समृद्ध परंपरा को और आगे ले जाना है, इसलिए बिहार दिवस के इस महत्वपूर्ण मौके पर बिहार के मान-सम्मान और गौरव को नयी ऊंचाई पाने का संकल्प लें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!