ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

जल संचय स्थल को कूड़े कचरे से भरकर ही दम लेगा नगर पंचायत टिकारी

गया /सुमित कुमार मिश्रा / टिकारी नगर पंचायत टिकारी के द्वारा लगातार कूड़े कचड़े से टिकारी के विशाल पौराणिक जल स्रोत किला के चारो ओर बने विशाल जलासय को भरा जाना भविस्य के लिए खतरा उत्पन कर सकता है लग भग जलासय का आधा हिस्सा भू माफिया के द्वारा अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कर दिया गाय है वचे आधे हिस्से को नगर पंचायत के द्वारा भरा जाना कहा तक लाजमी है साथ जब जब कचड़े का ढेर जमा हो जाता है तब नगर पंचायत के कर्मी के द्वारा जे सी बी लगाकर उस स्थल को समतल करने का कार्य भी किया जाता है कि कई बार टिकारी के सामाजिक कार्यकर्ता ज़फर बारी अंसारी उर्फ छोटू मिया के द्वारा पत्र के माध्यम से वरीय पदाधिकारी को भी सूचित किया जाता रहा है पर किन्हीं के कानों तक कोई जू तक न रेगता हुआ नजर नहीं आता व टिकारी के मीडिया बंधुओ के द्वारा भी समय समय पर प्रमुखता से उठाया है अगर इस पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो टिकारी में जल संकट उत्पन हो सकती है जिसकी जीमेबरी सीधे नगर पंचायत प्रशासन की होगी साथ पानी फल की खेती करने वाले किसानों के सामने दाने दाने के लिए इधर उधर भटकना पर सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!