ताजा खबरबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : पलासी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष चुने गए कुजरी पंचायत के मुखिया मुर्शीद आलम

मनरेगा भवन में शनिवार को हुई मुखियो की बैठक बैठक में 21 में 13 मुखिया ने लिया भाग

अररिया, 11 नवंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, अररिया जिला के पलासी प्रखंड में मनरेगा भवन में शनिवार को मुखिययो की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कनखूदिया पंचायत के मुखिया राम प्रसाद चौधरी ने की। बैठक में 21 मुखियो में 13 मुखियो ने भाग लिया। बैठक में कुजरी मुखिया मुर्शीद आलम, पेचैली के मुखिया अली हैदर उर्फ डम्पी, चौरी पंचायत के कृपानंद सिंह सरदार, कनखूदिया का राम प्रसाद चौधरी, डेहटी उत्तर के राम कृपाल विश्वास, चहटपुर का रूबी शोएब, सोहंदर का राजू यादव, मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल, अली हैदर उर्फ डम्पी, सोहंदर के राजू यादव, मियांपुर के तंजीला खातून, धर्मगंज का बकर, बरदबट्टा के मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल, बलुआ कलियागंज का नेहा देवी, नासिर आलम मौजूद थे। बैठक में सभी मुखियो ने अपनी अपनी पंचायतो की समस्या को विस्तार पूर्वक बैठक में रख्खी। साथ ही साथ मुखियो ने बैठक में अपनी अपनी राय प्रस्तुत की। इस क्रम में मुखियो ने फिर से सर्वसम्मिति से मुर्शीद आलम को पलासी प्रखंड के मुखिया संघ का अध्यक्ष चुन लिया। बैठक में सर्व सम्मति से पेचैली पंचायत के मुखिया अली हैदर उर्फ डम्पी को संघ का उपाध्यक्ष, चहटपुर के रूबी परवीन, उपाध्यक्ष, सोहंदर का मुखिया राजू कुमार यादव को सचिव, धर्मगंज के अजमेरी खातून को महासचिव, चौरी के कृपानंद सिंह सरदार को कोषाध्यक्ष व राम प्रसाद चौधरी को संयोजक चुना गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संघ की बैठक हर दो माह में की जायेगी, जिस की सूचना अध्यक्ष द्वारा दिया जाएगा। नव निर्वाचित मुखिया संघ अध्यक्ष मुर्शीद आलम ने कहा कि मुखियो ने उनके ऊपर दोबारा आस्था जताया, इस के धन्यवाद देते हुए कहा कि मुखियो ने जो जिम्मेदारी उनके ऊपर सौंपी है। वे पूरी ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वाह करेंगे। बैठक में पूर्व प्रमुख व प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, जदयू के इमरान अज़ीम, शोएब आलम आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!