ताजा खबर

मुंगेर – इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से आ रही है। जहां ट्रेन की चपेट में आने तीन की कट कर मौत हो गई। मरने वालों में मां बेटा और एक अन्य महिला शामिल है। यह पूरा हादसा।….

 

के एम राज /जमालपुर – बरियारपुर रेल खंड के ऋषिकुंड हॉल्ट के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया जब रेल ट्रैक पर कर दूसरी और जाने के दरम्यान दूसरी और आ रही ट्रेन के चपेट में आने से तीन की कर कर मौत हों गई । मरने वालों में मां बेटा और एक अन्य महिला शामिल है । तीनों मृतकों की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी रामानंद चौधरी की 65 वर्षीय पत्नी रुचि देवी और बेटा अमित कुमार शामिल है ।

बाईट-मंटू स्थानीय।…..

और एक अन्य महिला की पहचान भी रतनपुर निवासी स्वर्गीय सुनील पांडे की पत्नी 65 वर्षीय उषा देवी के रूप में हुई । स्थानीय मंटू कुमार और मृतक का बेटा मनोरंजन ने बताया की तीनों घर से निकल कर ऋषिकुंड हॉल्ट से जमालपुर देवघर एमयू ट्रेन पकड़ भागलपुर जाने वाले थे । पर जब वे पटरी पार कर दूसरी तरफ जा रहे थे तभी आप लाइन पे आ रही ट्रेन हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई ।

मौत के बाद जहां परिजनों का रो रो के बुरा हाल है तो वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है। वहीं इस बात की सूचना जमालपुर जीआरपी को तत्काल दी गई है ।सूचना पे रेल थाना घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!