ब्रेकिंग न्यूज़

*चौथी स्तम्भ पर मुंबई पुलिस हमला।।…..*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 04 नवम्बर :: मुंबई पुलिस ने चौथी स्तम्भ के सिपाही, रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी

को एक पुराने केस में फ़साने के उद्देश्य से अर्नब गोस्वामी को घर में घुस कर गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,
आत्महत्या के एक पुराने केस में अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र सीआईडी ने 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक की आत्महत्या की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर अलीबाग ले गया है।

सूत्रों ने बताया कि अर्णब गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की है। इस सम्बंध में रिपब्लिक टीवी चैनल ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किया हैं, जिसमें पुलिस गोस्वामी के घर में अंदर घुसती दिख रही है और झड़प भी हो रहा है। अर्णब गोस्वामी ने यह भी आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने उनके ससुर, सास, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की है।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा की है। प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘हम महाराष्ट्र में प्रेस की आजादी पर हमले की निंदा करते हैं। यह प्रेस के साथ बर्ताव का तरीका नहीं है। यह हमें आपातकाल के उन दिनों की याद दिलाता है जब प्रेस के साथ इस तरह से व्यवहार किया गया था।उन्होंने ने यह भी कहा कि ‘मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है। यह इमरजेंसी की तरह ही महाराष्ट्र सरकार की कार्यवाही है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।’

सूत्रों ने यह भी बताया कि दरअसल, यह मामला 2018 का है, जब एक 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने मई 2018 में अलीबाग में आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद एक सुसाइड नोट मिला था, जो कथित तौर पर अन्वय द्वारा लिखा गया था। इस सुसाइड नोट में उन्होंने कहा था कि अर्नब गोस्वामी और दो अन्य ने उन्हें 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा।

डॉ.पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन, बिहार

ने आज 4 Nov 2020 को कारगिल चौक, गाँधी मैदान, पटना में 3 बजे मुंबई पुलिस द्वारा दमनकारी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। इस आयोजन में बिहार के सभी पत्रकार भाई को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

—————-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button