ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

श्री श्रवण कुमार माननीय मंत्री बिहार में (जनता दल यूनाइटेड )की नीतियों एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को भोपाल में कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार श्री श्रवण कुमार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (जनता दल यूनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय में जाकर प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज जयसवाल ,संगठन मंत्री श्री आलोक कुमार ,युवा प्रदेश अध्यक्ष रितेश राज, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मिस्वाउल हसन, भोपाल जिला अध्यक्ष श्री सैयद नईम उर्रहमान, प्रदेश सचिव श्री उदय कुमार साहू,

अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। तथा पार्टी को मध्यप्रदेश में मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया। माननीय मंत्री बिहार में चल रही सभी विकास योजनाओं का विस्तार से बताया।तथा कहा कि इन विकास योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु बिहार सरकार दृढ़ संकल्पित है।आगे उन्होंने यह बताया कि जाति आधारित जनगणना का कार्य प्रारंभ है। इस जनगणना का कार्यक्रम प्रारंभ है। इस जनगणना के उपरांत सभी जातियों के आर्थिक स्थिति का भी पता चल जाएगा। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से अपील की कि मध्यप्रदेश में भी जाति आधारित जनगणना का कार्य प्रारंभ करें। श्री श्रवण कुमार माननीय मंत्री बिहार ने जनता दल युनाइटेड की नीतियों एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा को भोपाल के कार्यकर्ताओं के समक्ष रखते हुए कहा कि वर्तमान में बिहार की सरकार किसी भी स्थिति में अपने नीतियों एवं कार्यक्रमों से समझौता नहीं करने वाली है। तथा सरकार की सारी योजनाएं जनता के कल्याण एवं राज्य के विकास को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती है।आगे उन्होंने यह कहा कि भारत के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित वाटर विजन एट दी रेट 20 47 में भाग लेने आए हैं। तथा बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली की परिकल्पना को मूर्त रूप से देने के उद्देश्य महाजन अवयवो पर कार्य हो रहा है।उस सब का मैंने विस्तार से सम्मेलन में चर्चा की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!