ताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्य

रेल मंत्री से मुलाकात कर रेलवे से जुड़ी अति महत्वपूर्ण मांगों पर विस्तृत चर्चा की – सांसद

केवल सच – पलामू

मेदिनीनगर -17 मार्च 2023 को माननीय सांसद पलामू  विष्णु दयाल राम जी ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में माननीय रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव  से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से जुड़ी पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की अति महत्वपूर्ण मांगों पर विस्तृृत चर्चा की।

1. रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 अप/डाउन का नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर ठहरावः-उक्त ट्रेन सप्ताह में एक दिन रविवार को राॅची से एवं शनिवार को नई दिल्ली से चलती है। राॅची से खुलने पर डालटनगंज, गढ़वा रोड़, रेणुकुट, चोपन, प्रयागराज, एवं कानपुर होते हुए नई दिल्ली पहुचंती है। गढ़वा रोड़ स्टेशन एवं नगर उंटारी स्टेशन के बीच 48 किलोमीटर की दूरी है परंतु उक्त ट्रेन का नगर उंटारी स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से यात्रियों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। नगर उंटारी स्थित श्री बंशीधर मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए झारखण्ड सरकार एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरे अनुरोध पर उक्त स्थान का नाम जो पहले नगर उंटारी था उसे बदल कर श्री बंशीधर नगर किया गया है। विदित है कि पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के धनबाद मंडल में पड़ने वाले गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा रोड़-नगर उंटारी-चोपन रेल खंड पर स्थित श्री बंशीधर नगर को झारखंड राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थल श्री बंशीधर धाम कहा जाता है। यहॉ पर श्री राधा-कृष्ण जी की 32 मन की विशुद्ध स्वर्ण प्रतिमा स्थापित है। ऐसी प्रतिमा अन्य स्थानों पर कहीं नही होने के कारण यहॉ पर प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। इस वर्ष भी पुनः 8 एवं 9 अप्रैल 2023 को श्री बंशीधर महोत्सव का आयोजन होना सुनिशिचत हुआ है।
2. अंदरगामी पुल (LHS) का निर्माण कराने के संबंध में। उदाहरणार्थः-पलामू जिला अंतर्गत विश्रामपुर प्रखंड के लालगढ़, पजरीकला, हैदरनगर प्रखंड के डाली, हुसैनाबाद प्रखंड के कजरात नावाडीह, सदर प्रखंड बुढ़वापीपर, बखारी एवं गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा प्रखंड के सोनपुरवा, नगर उटारी प्रखंड के अहिरपुरवा, मेराल प्रखंड के कुम्भी।
3. ट्रेन सं0 03360/03359 वाराणसी-बराकाकाना बीडीएम का परिचालन बंद, प्रारम्भ करने के संबंध में। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 03603/03604 बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन को कोरोना काल से ही बंद है। उक्त दोनों ट्रेनों के बंद होने से जनता को आवागमन में हो रही कठिनाईयों को देखते हुए दोनों का परिचालन प्रारम्भ करने का अनुरोध किया।

उपरोक्त मांगों पर माननीय मंत्री जी ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 का नगर उंटारी में ठहराव, उपरोक्त वर्णित स्थानों पर अंदरगामी पुल (LHS) का निर्माण, ट्रेन सं0 03360/03359 वाराणसी-बराकाकाना बीडीएम एवं ट्रेन संख्या 03603/03604 बरवाडीह चुनार पैसेंजर ट्रेन को चलाने पर सहमति जतायी है। उम्मीद है कि बहुत जल्द जनता को आवागमन में हो रही कठिनाईयों से निजात मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!