District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विधान परिषद में दमदार तरिके से डा जायसवाल ने अपनी बातों को रखा जिस पर हो रही है जबरदस्त चर्चा।

फेकल्टी कायम किये बगैर तकनीकि शिक्षा में सुधार नहीं हो सकता-डॉ दिलीप जायसवाल

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया प्रमंडल से भाजपा विधान पार्षद एंव माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सह लाइंस सेवा केन्द्र किशनगंज के डायरेक्टर डा० दिलीप कुमार जायसवाल ने विधान परिषद में संबंधित मंत्री की चर्चा के उपरांत अपनी बातों को दमदार तरिके से रखा और सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि कालेजों में फेकल्टी कायम किये बगैर तकनीकि शिक्षा में सुधार संभव नहीं है। डा दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि तकनीकि शिक्षा में सुधार के लिए ज़मीन पर काम करना होगा। केवल लम्बा चौड़ा भाषण और बयान बाजी से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि मै अपोज़िशन में हूं तो बोल रहा हूँ बल्कि मेरा यह सकारात्मक सुझाव है कि इन्जीनियरिंग कालेज, टेक्निकल कालेज में फेकल्टी कायम किया जाये तभी सही मायनों में तकनीकि शिक्षा में सुधार संभव है। डा जायसवाल के द्वारा तकनीकि शिक्षा में सुधार पर इस सुझाव का लोगों ने स्वागत किया है एंव उक्त कालेजों में फेकल्टी कायम करने की सरकार से मांग की है। ज्ञात हो कि डॉ जायसवाल पिछले करीब तीस वर्षो से किशनगंज जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो इसके लिए वह हमेशा सक्रिय रहते हैं। केवल यही नहीं लगातार तीसरी बार वह पूर्णिया प्रमंडल से विधान पार्षद भी बने हैं। और विधान परिषद में डा जायसवाल जनहित के मुद्दों को उठाते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button