किशनगंज : प्रशांत बने ओपेन शतरंज प्रतियोगिता के विजेता..

किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह कलवार समाज के अध्यक्ष जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय जायसवाल के सौजन्य से रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में जिला शतरंज संघ द्वारा एक निशुल्क ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में इंटर हाई स्कूल के प्रशांत भारद्वाज अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए विजेता घोषित हुए वही शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।इनसाइट पब्लिक स्कूल के मोहम्मद अमानुल्लाह सबको अचंभित करते हुए इस वर्ष के जिला चैंपियन अमन कुमार गुप्ता को एवं इस वर्ष अंडर-19 आयु वर्ग में प्रवेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी मुकेश कुमार को पराजित कर इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।चौथे से 10 स्थान तक क्रमशः शंकर नारायण दत्ता, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, महादेव भारद्वाज, दिव्यांशु कुमार सिंह, आलोक कुमार एवं संपूर्णा दास काबिज हुए।संपूर्णा ने भी कई प्रतियोगिताओं के विजेता रोहन कुमार को पराजित कर अपने जिले के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को चौकन्ना रहने का संकेत दिया।इन सारे विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धनंजय जायसवाल ने पुरस्कृत किया।साक्षी कौर, अभिजीत दास, सभ्य कुमार, सार्थक ऋतिक मजूमदार, देव बिहानी, प्रतिक बिहानी, दृष्टि दिया, आयुषी साहा, शुभम कुमार, श्रीकांत मंडल, हर्ष कुमार, हिमांशु यादव, प्रतीक कुमार साहा, अनुराग कुमार, रचित बिहानी, अभिषेक सिंह, एवं आर्यन राज आनंद भी विशेष पुरस्कार पाने हेतु नामित हुए।इन्हें मंच पर उपस्थित अतिथि आरके सिंह, श्रीमती लक्ष्मी रामदास, संजीव कुमार, मनीष बिहानी एवं श्रीमती दिव्या कर्मकार ने संयुक्त रूप से पारितोषिक प्रदान किया।कार्यक्रम के प्रायोजक तथा मुख्य अतिथि श्री धनंजय जायसवाल ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि इस प्रकार के आयोजनों में हमेशा उनका सहयोग प्राप्त होता रहेगा।