किशनगंज : जिला स्तरीय उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अंतर्गत प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

breaking News District Adminstration Kishanganj राज्य

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय, बिहार पटना और जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन रचना भवन, डीआरडीए में शनिवार को संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक, डॉ इनाम उल हक़ मेंगनु तथा प्रभारी डीएम अनुज कुमार के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। उर्दू प्रोत्साहन हेतु एसपी ने प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया तथा प्रभारी डीएम ने भी शुभकामनाएं व्यक्त कर उर्दू के उत्थान और लोगो के आम ज़ुबान पर उर्दू के प्रवाह हेतु विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू कोषांग, मो० मिन्हाजुद्दीन ने मंच संचालन किया। मौके पर अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत), डीएलएओ, डीपीआरओ, सहायक कोषागार पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी व निर्णायक मंडल समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी, अन्य उपस्थित रहे।