ताजा खबरदेशविचार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात कर उनसे नए सड़क/ ब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया – सांसद

नवेंदु मिश्र

दिल्ली – पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आदरणीय नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात कर पुन: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

साथ ही साथ गढ़वा बाईपास निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने, NH 39 (75) एवं NH 98 सड़क का फोरलेन निर्माण में तेजी लाने, NH 343 गढ़वा अन्नराज घाटी के पास स्वीकृत ब्लैक स्पॉट तथा केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के तहत स्वीकृत सड़कों का जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत केन्द्रीय अवसंरचना निधि (CRIF) के तहत नए सड़कों/ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है जो निम्नलिखित हैं:-
1.हुसैनाबाद में देवरीकला सोन नदी पर ब्रिज निर्माण,
2.भवनाथपुर कैलान से बिशनपुर वाया बरडीहा तक रोड निर्माण। 3. पंसा से हैदरनगर रोड़ निर्माण।
4.ब्रहमोरिया मोड़ से कजरूकला होते हुए दुर्गा माइंस तक रोड़ निर्माण ।
5‌.विश्रामपुर महुगांई ईटको मोड़ तक रोड़ निर्माण।

उपरोक्त सड़कों के निर्माण के संबंध में माननीय मंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि आगामी केंद्रीय बजट स्वीकृति के उपरांत उक्त सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

माननीय ने कहा कि उपरोक्त सड़कों के निर्माण से जनता को आवागमन में सुविधा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button