किशनगंज : ग्रामीण स्वास्थ्य में भरोसे का प्रतीक बनेगा मोतिहारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
29 अगस्त को राष्ट्रीय प्रमाणीकरण के लिए निरीक्षण, तैयारी अंतिम चरण में

किशनगंज,25अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले का मोतिहारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के प्रतीक बन चुके इस केंद्र का आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय प्रमाणीकरण हेतु निरीक्षण किया जाएगा। राष्ट्रीय असेसर (National Assessor) द्वारा किया जाने वाला यह निरीक्षण राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत होगा।
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि यह सेंटर ग्रामीणों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोगों की जांच, टीकाकरण और नियमित दवा सेवा जैसी मूलभूत सुविधाएं लगातार उपलब्ध कराता आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रमाणीकरण से इस केंद्र की सेवाएं और अधिक गुणवत्ता युक्त एवं भरोसेमंद बनेंगी।
गुणवत्ता का मिलेगा राष्ट्रीय प्रमाण
जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर प्रमाणीकरण को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। BHM अजय कुमार साह और BCM को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि डीपीएम, सिविल सर्जन और जिला क्वालिटी एश्योरेंस कमेटी (DQAC) द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है।
उच्चस्तरीय नेतृत्व का मार्गदर्शन
जिलाधिकारी विशाल राज ने इसे जिले के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
सेवा प्रदायगी में आएगा सुधार
प्रभारी जिला क्वालिटी एश्योरेंस कमेटी सुमन सिन्हा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सेवा से जुड़ी खामियों को पहचानकर उनमें सुधार करने का अवसर मिलेगा। वहीं, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि हर स्तर पर तैयारी की गहन निगरानी की जा रही है, ताकि प्रमाणीकरण प्रक्रिया पूरी तरह सफल हो सके।मोतिहारा HWC का राष्ट्रीय प्रमाणीकरण केवल एक औपचारिक मान्यता नहीं, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था में एक नया विश्वास और नया मुकाम स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि पूरे जिले को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त पहचान भी मिलेगी।