प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

डीएवी स्कूल पीरो में मातृ दिवस का आयोजन।..

गुड्डू कुमार सिंह:-पीरो डीएवी स्कूल पीरो में मातृ दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्रधानाचार्य शनि कुमार ने कहा कि 14 मई को मनाया जाना था। रविवार होने के कारण आज ही मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका तनू प्रिया ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी गान और गायत्री मंत्र की प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर एलकेजी से लेकर दूसरी कक्षा तक बच्चों ने अपनी माताओं को कार्ड देकर प्यार जाहिर किया। इस अवसर पर माताओं और बच्चों ने कैटवॉक किया।

माताओं के लिए स्कूल में बहुत सारी उत्साह वर्धक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शनि कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा स्कूल इस समारोह का दुसरा साल मनाने जा रहा है।

प्रधानाचार्य ने बताया कि 10 नए कमरों का निर्माण प्रगति पर है जोकि लगभग तीन महीनों में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहां कि नए स्केटिंग रिंग, शूटिंग, योगा और एरोबिक डांस का रोजाना विद्यार्थियों को अभ्यास करवाया जा रहा है।

सभी माताओं ने स्कूल में किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। सभी अभिभावको ने स्कूल के इस कार्यक्रम को काफी सराहा और कहा कि इसे बहुत ही अनूठे तरीके से पेश किया गया ।कुछ अभिभावको ने तो कहा की पहली बार ऐसे कार्यक्रम मातृ दिवस के अवसर पर जाना ,व मातृ दिवस भी होता है ये जाना।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शनि कुमार ,राजीव कुमार ,बेद प्रकाश ,आनन्द एस गुप्ता,तनू प्रिया ,निशी कुमारी ,लभली सिंह ,जुही कुमारी ,आदि दर्जनो शिक्षक व स्कूल कर्मी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button