ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार के हर जिले में खुलेगा साइबर थाना, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 17 एजेंडे पर मुहर

सभी जिलों में साइबर थाने खोले जाएंगे, उत्पाद लिपिक के 33 नए पदों का सृजन होगा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 17 एजेंडो पर मुहर लगाई गई। इसमें ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए सूबे के सभी जिलों साइबर थाने खोले जाएंगे। इसमें रेलवे के जिले भी शामिल हैं। इसके साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए निम्न वर्गीय उत्पाद लिपिक के 33 नए पदों का सृजन को मंजूरी मिली है।

बैठक में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के कर्मियों के उपादान की राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का फैसला लिया है। साथ ही चौथे कृषि रोडमैप के लिए 1.62 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट में हुए अन्य फैसलों में मुंबई में बिहार भवन का निर्माण कराने के लिए जमीन लीज के लिए 160 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button