प्रमुख खबरें

*पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया मासिक अपराध समीक्षा बैठक*

दीप नारायण सिंह :-आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में *कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर* द्वारा माह जनवरी-2024 में रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा की गई कार्रवाई का समीक्षा कर दिये गये निर्देश एवं उपलब्धि निम्न प्रकार हैः-

माह जनवरी-2024 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत विशेष प्रतिवेदित काण्ड-19 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्ड-125 कुल-144 काण्ड प्रतिवेदित हुआ है, जिसके विरूद्ध माह जनवरी में विशेष प्रतिवेदित कांड-18 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्ड- 134, कुल-152 काण्डों का निष्पादन किया गया है।

माह जनवरी-2024 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत कांड में 84 एवं रेलवे एक्ट के अन्तर्गत 02 कुल-86 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
माह जनवरी -2023 में कुल-40 वारंट तथा 18 कुर्की जप्ती का निष्पादन किया गया है।

माह जनवरी-2023 में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल-18 वाहनों से शमन स्वरूप कुल-9000/-रू0 वसुल किया गया है।

माह जनवरी-2023 में कोटपा अधिनियम के तहत 10 व्यक्तियों से 2000/-रू0 शमन वसुल किया गया है।
माह जनवरी-2023 में मद्यनिषेद्य अधिनियम के तहत कुल-80 कांड प्रतिवेदित हुआ है, जिसमें विदेशी शराब-1082.125 लीटर एवं देशी शराब-203.200 लीटर बरामद हुआ है, जिनमें 47 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

माह जनवरी-2023 में मान्नीय न्यायालय से विचारण कराकर चोरी के 06 कांडो में 06 अभियुक्त, मद्यनिषेध के 02 कांडो में 02 अभियुक्त एवं विविध श्रेणी के 04 कांडों में 04 अभियुक्तों को सश्रम कारावास एवं अर्थ दण्ड की सजा करायी गई है। इसके अतिरिक्त मद्यनिषेद्य अधिनियम के तहत शराब पीने वाले 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 04 व्यक्तियों को जिला दण्डाधिकारी से फाईन कराया गया है।

माह जनवरी-2023 में भारतीय मुद्रा-23500/- रू0, मोबाईल-59, ब्लेड-01, ब्लेड का टुकडा-01, आधार कार्ड-02, ए0टी0एम0 कार्ड-01, ड्राईविंग लाईसेंस-01, चाॅदी जैसा पायल-01 जोडा, लेडिज पर्स-02, ज्वेलरी का छोटा पर्स-02, पेचकस-01, उजला बेडसीट जिसपर पूर्व मध्य रेल लिखा हुआ-02, एवं मसरफी कपडा, लैराजिपाॅम टेबलेट- 2 एम0जी0 का 111 पीस, बरामद किया गया।

*अपराध गोष्ठी में निम्नलिखित निर्देश दिए गए है:-*
पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना द्वारा अनुपालन हेतु दिये गये 40 कार्यो का निष्पादन नियमानुसार करने के संदर्भ में विन्दुवार सभी को अवगत कराते हुये सभी निर्देशों का अनुपालन दृढता से स-समय करने एवं अपने-अपने अधीनस्थों को भी उक्त निर्देशों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी दिषा निर्देष का अनुपालन दृढ़ता से करने का निर्देष दिया गयासी0सी0टी0एम0एस0 परियोजना के अन्तर्गत क्रियान्वित सभी विन्दुओं पर प्रविश्टी करना सुनिष्चित करें अगर इसमें किसी प्रकार की षिथिलता पाई जाती है तो इसमें संबंधित थानाध्यक्ष की लापरवाही मानी जायेगी।

अपर पुलिस महानिदेषक, रेलवे, बिहार पटना द्वारा राज्य स्तरी सुरक्षा समिति बैठक में दिये गये सभी निर्देषों का अनुपालन दृढता से करने का निर्देष सभी को दिया गया।

सभी रेल थाना/पी0पी0 अध्यक्ष को अपने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों का प्रतिदिन परेड पर उपस्थित कर सभी का पहचान करने एवं सभी के गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी थाना/पी0पी0 में पदस्थापित पुलिसकर्मियों का रोटेशन के आधार पर मार्गरक्षण डियूटी में प्रतिनियुक्त करने हेतु निर्देशित किया।

सभी थाना/पी0पी0 से मार्गरक्षण डियूटी में प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिसकर्मियों टेªन में चल रहे टी0टी0ई0/आर0पी0एफ0 से समन्वय स्थापित को चलंत एफ0आई0आर0 करने की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।आस्था स्पेशल टेªन में सभी रेल थानाध्यक्ष/पी0पी0 अध्यक्ष/रेल पुलिस निरीक्षक/रेल पुलिस उपाधीक्षक को अपने स्तर से विशेष सर्तकता एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।

सभी थाना/पी0पी0 में लावारिस समानों की बरामदगी होने पर उसके असली स्वामित्व का पता कर बरामद समानों को लौटाने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी रेल पुलिस निरीक्षक को निष्पादित काण्डो में 20 तारीख तक अंतिम प्रपत्र समर्पित करने से संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी थाना/पी0पी0 में पानी फिल्टर (आर0ओ0) लगाने का निर्देश पूर्व में दिया गया था, जिसके अनुपालन की समीक्षा कर अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

रेल जिला मुजफ्फरपुर में 05 रेलवे स्टेशनों पर रेल पुलिस पाठशाला कार्यरत है और इसे दो रेलवे स्टेशन यथा- छपरा एवं सीवान में नया खोलने हेतु जगह चयनित करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पूर्व से संचालित रेल पुलिस पाठशाला को सुचारू ढंग से चलाने का निर्देश दिया गया।

पिछले 05 वर्षो के आरोपपत्रित अभियुक्तों का सत्यापन कर उनके गतिविधि पर निगरानी रखने एवं संदिग्ध पाये जाने पर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
नफीस एवं चक्रा एप पर स-समय डाटा अपलोड करने का निर्देश सभी को दिया गया।

कांड के अनुसंधान एवं अन्य कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 12 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर पृरस्कृत किया गया।*
*********

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button