District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से रखी जा रही है निगरानी, 169 बूथ पर बायोमेट्रिक द्वारा किया जा रहा सत्यापन।

बायोमेट्रिक में बूथ पर गलत ढंग से वोट देने का प्रयास करते हुए पकड़े गए लोगो पर निश्चित रूप से भा. द. वि. और पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायगी। इसी प्रकार बूथ पर तीसरी आंख के द्वारा अर्थात लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

डीएम और एसपी के द्वारा पूरे मतदान प्रक्रिया का किया जा रहा अनुश्रवण, साथ ही, अन्य वरीय पदाधिकारी और एसडीएम, एसडीपीओ लगातार बूथ पर जाकर विधि व्यवस्था का कर रहे है संधारण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह-जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश और जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेणुगढ़ टेढ़ागाछ, (बूथ संख्या 137 व 138) प्राथमिक मध्य विद्यालय डाकपोखर तथा मध्य विद्यालय, मटियारी, टेढ़ागाछ, मतदान केंद्र संख्या 132 में बने मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। अन्य कई मतदान केंद्रों पर भी डीएम और एसपी ने विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। डीएम के द्वारा मतदान संख्या 137, 138 का निरीक्षण किया गया। यहां शांतिपूर्ण माहौल में महिला एवं पुरुष मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा रहा था। लोगो को पूरे जोश और खुशनुमा माहौल में मतदान करते हुए देखा गया। निरीक्षण के समय तक बूथ संख्या 137 पर पहचान पत्र के साथ लंबी कतार में मतदाताओं को मतदान करते हुए देखा गया। इसी प्रकार अन्य बूथ पर भी शांतिपूर्ण मतदान पाया गया। डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मतदाता और प्रतिनियुक्त कर्मी सभी वैध पहचान पत्र के साथ उपस्थित रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। जिला दंडाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए। सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। विदित हो कि सुबह से ही पंचायत आम निर्वाचन 2021 का मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न किया जा रहा है। डीएम और एसपी के द्वारा पूरे मतदान प्रक्रिया का अनुश्रवण किया जा रहा है। साथ ही, अन्य वरीय पदाधिकारी और एसडीएम, एसडीपीओ लगातार बूथ पर जाकर विधि व्यवस्था का संधारण कर रहे है। जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें। कोई भी व्यक्ति बिना पहचान पत्र बूथ पर प्रवेश न करें, सुरक्षाकर्मी सर्तक रहें। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए तुरंत कार्रवाई करें। सभी मतदान केंद्र के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है। अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएं। कोई भी अभ्यर्थी या प्रतिनिधि गलत कार्य, मतदाताओं को प्रभावित करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायगी। डीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर जरनेटर की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक के माध्यम से मतदान किया जा रहा है। अगर गलत मतदाता बायोमेट्रिक में पकड़े जाते हैं, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बायोमेट्रिक में बूथ पर गलत ढंग से वोट देने का प्रयास करते हुए पकड़े गए लोगो पर निश्चित रूप से भा. द. वि. और पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायगी। इसी प्रकार बूथ पर तीसरी आंख के द्वारा अर्थात लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है।जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से रखी जा रही है निगरानी,169 बूथ पर बायोमेट्रिक द्वारा किया जा रहा सत्यापन। 

किशनगंज पंचम चरण टेढ़ागाछ प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन हेतु सभी छः पदो पर मतदान प्रातः 07 बजे से शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में प्रारंभ हुआ। टेढ़ागाछ के 10 मतदान केंद्र का लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा निगरानी रखी जा रही है। सभी 169 बूथ पर मतदाताओं का बायोमेट्रिक पद्धति द्वारा सत्यापन किया जा रहा है।मतदाताओं में काफी उत्साह है और सुबह से ही लोग घर से निकलकर अपने मतदान केंद्र पर मतदान हेतु पंक्तिबद्ध है। सभी बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात है। 136 पीसीसीपी, 24 सेक्टर पदाधिकारी, 12 जोनल, 6 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति किए गए है। सभी के साथ पुलिस पदाधिकारी और प्रयाप्त मात्रा में पुलिस बल टैग्ड है। स्वयं जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा सुबह से जिला नियंत्रण केंद्र से मतदान का फीडबैक लिया गया। नोडल पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा कंट्रोल रूम में प्राप्त प्रत्येक सूचना, जानकारी के आलोक में निर्बाध मतदान हेतु संबाधितो के साथ समन्वय कराया जा रहा है। अबतक शांतिपूर्ण, पारदर्शी मतदान जारी है। वरीय पदाधिकारियों, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा सुबह 6 बजे से अपने जोन में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। साथ ही, जिला दंडाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा स्वयं मतदान केंद्र पर जाकर फीडबैक लिया जा रहा है।उन्होंने टेढ़ागाछ की आम जनता से अपील किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपने मनपसंद पंचायत की सरकार बनवाने हेतु मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लें। मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button