प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सिंचाई के सवाल पर विधायक मनोज मंज़िल ने की अधिकारियों के साथ बैठक…..

सिंचाई के सवाल पर इसी माह किसानों के साथ होगा आंदोलन–मनोज मंज़िल

गुड्डू कुमार सिंह /आरा:-नहर/आहार/पाइनों की उड़ाही एवं अंतिम छोर तक पानी छोड़ने के सवाल पर अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंजिल ने जल संसाधन विभाग,लघु जल संसाधन विभाग एवं मनरेगा के अधिकारियों के साथ की बैठक ।

प्रखंड गड़हनी के मनरेगा कार्यालय में हुई बैठक

बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार दिनकर,लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार मंडल, गड़हनी और चरपोखरी प्रखंड के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अरुण कुमार,अगिआंव के कार्यक्रम पदाधिकारी महबूब आलम रहे मौजूद।

 

https://fb.watch/ljY0gAxhJu/?mibextid=ZbWKwL

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सिंचाई की समस्याओं को दूर करने का किया जाएगा यथासंभव प्रयास

विधायक ने कहा कि पानी के अभाव में किसानों ने किसी तरह धान के बिचड़े डाले लेकिन अभी तक नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया,कई नहरों की उड़ाही न होने के कारण पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता जिससे किसानों को सिंचाई में कठिनाइयां होती है,गांव और गरीब के टोलों तक पानी नहीं पहुंच पाता । अगिआंव विधानसभा के सभी मुख्य नहरों गडहनी रजवाहा,कुरमुरी रजवाहा सहित उनके कनेक्टिंग सभी नहरों/आहारों की उड़ाही एवं अंतिम छोर तक पानी की उपलब्ध्त्ता सुनिश्चित करवाई जाए ।

नहरों में ससमय पानी छोड़ने, उड़ाहीकरण के सवाल पर यदि जनता आंदोलन को जायेगी तो एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के साथ आंदोलन को बाध्य हूं।

निम्न नहरों सहित क्षेत्र की सभी नहरों एवं आहर/पइनों की अविलंब उड़ाही कर पानी छोड़ने का दिया निदेश..

1.कुरमुरी रजवाहा की उड़ाही
2.गड़हनी रजवाहा की उड़ाही
3.नारायणपुर-डिलियां रजवाहा नहर उड़ाही ।
4.पोसवां,डीहरा,सेंवथा,डिलियाँ लख तक उड़ाही ।
5.इनूरखी से होते हुए सेंवथा बाघी तक पानी छोड़ा जाए । 6.ककिला माईनर नगराँव सुलिस से ग्राम कशमरियाँ तक पानी छोड़ा जाए 7.कुरमुरी रजवाहा नहर से बाबुबाँध,काउप तक पानी छोड़ने । 8 .गड़हनी रजवाहा नहर से सेमरांव,डेवढ़ी तक उड़ाही

9.हरपुर पंचायत दयालछपरा से होते हुए काउप,पथार,पड़रिया नहर की उड़ाही ।10.बहरी होते हुए सेमरांव,डेवढ़ी और सिहार-बरघारा तक नहर में पानी छोड़ा जाए 12.बेरथ बड़ी नहर से रतनाढ, बंगवां,सहँगी होते हुए मदुरा,मदूरी तक पानी छोड़ा जाएसहित कई नहरों एवं आहरों की उड़ाही के लिए पत्र सौंपा गया ।

प्रमुख नेताओं में भाकपा माले अगिआंव विधानसभा इंचार्ज रघुवर पासवान,चरपोखरी अंचल सचिव महेश सिंह,गड़हनी प्रतिनिधि राम छपित राम,अगिआंव प्रतिनिधि जय कुमार यादव,चरपोखरी प्रतिनिधि मक़बूल आलम,माले नेता राम बाबू यादव,इंद्रदेव जी,बासुदेव जी,भीम पासवान मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button