ताजा खबर

नवादा के प्रभारी मंत्री जीवेश कुमार दो दिवसीय जिले के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे।

रजनीशकांत झा/मंत्री एवं नवादा जिला के प्रभारी मंत्री जीवेश कुमार दिनांक 07 एवं 08 मई 2025 को नवादा जिले के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरे का उद्देश्य जिले में संचालित शहरी विकास योजनाओं की प्रगति कीसमीक्षा करना एवं जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है।

माननीय मंत्री दिनांक 07 मई 2025 (बुधवार) को संध्या में नवादा पहुंचेंगे। वे जिला अतिथि गृह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभागीय पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक करेंगे। इसी स्थान पर उनका रात्रि विश्राम भी प्रस्तावित है।

08 मई 2025 (गुरुवार) को माननीय मंत्री का दिन विभिन्न बैठकों व कार्यक्रमों में सहभागिता के साथ व्यतीत होगा। सुबह 09:00 बजे वे संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके उपरांत, 11:00 बजे DRDA सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक में भाग लेंगे।

दोपहर 03:00 बजे मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना एवं जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसके बाद 03:30 बजे नगर निकायों एवं बुडको से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

शाम 04:30 बजे माननीय मंत्री स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अंत में, संध्या 05:30 से 06:00 बजे के बीच वे नवादा से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!