किशनगंज : अवैध खनन पर खनन विभाग का प्रहार, एक ट्रक जप्त, पांच पर एफआईआर दर्ज
किशनगंज जिलान्तर्गत किसी भी बालूघाट से बालू उत्खनन कार्य हेतु किसी भी व्यक्ति या किसी संस्थान को कार्यादेश निर्गत नहीं किया गया है
किशनगंज, 05 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र से खनन विभाग द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर किए गए छापेमारी के क्रम में बालू लदे एक ट्रक बीआर 37जीए 7013 को सुखानी थाना से जप्त कर सुखानी थाना के सुपुर्द किया गया। गौरतलब हो कि नदी ही नहीं बल्कि ईंट भट्टा के आसपास के क्षेत्र में भी बालू माफिया द्वारा अत्यधिक गहराई से खनन कर बालू निकाला जा रहा है। बालू माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि लगातार जिले में हो रही कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं और अवैध खनन परिवहन और भंडारण कर रहे हैं। जिससे सरकारी राजस्व को प्रतिदिन लाखों रुपए की क्षति हो रही है। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईंट भट्ठा संचालित होते ही अवैध खनन, परिवहन और भंडारण तेजी से शुरू हो जाता है। मामले को लेकर खनन विभाग के खान निरीक्षक द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर सुखानी थाना में आवेदन दिया गया है जिसमें मो० कालू, पिता-सोनारदी, जमाल, पिता-सोनारदी, शमीम पिता-कासिम, सखाज, पिता-ओली एवं अकबर पिता-मनसूर अली को नामजद आरोपी बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के बाद थाना कांड संख्या 1/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बालू उत्खनन बंद का आदेश है अभी इसके बाद भी कई जगहों से बालू का उत्खनन कर परिवहन और भंडारण किया जा रहा है जो कि चिंता का विषय है। क्षेत्र खंडर में तब्दील होता दिख रहा है। विदित हो कि वर्तमान में किशनगंज जिलान्तर्गत किसी भी बालूघाट से बालू उत्खनन कार्य हेतु किसी भी व्यक्ति या किसी संस्थान को कार्यादेश निर्गत नहीं किया गया है।