ठाकुरगंज विधानसभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक

किशनगंज,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 और विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची के दावे-आपत्तियों पर चर्चा के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, किशनगंज स्पर्स गुप्ता की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि SIR प्रक्रिया शुरू होने से पहले कुल 3,20,760 मतदाताओं में से 2,91,509 मतदाताओं का गणना प्रपत्र प्राप्त कर अपलोड किया जा चुका है। शेष 29,251 मतदाताओं में 8,420 मृत, 7,848 अनुपलब्ध या लापता, 10,619 स्थायी रूप से पलायन तथा 2,364 मतदाता डुप्लीकेट प्रविष्टि में पाए गए।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि योग्य मतदाताओं, जिन्होंने अभी तक प्रपत्र-06 जमा नहीं किया है, को आवेदन के लिए प्रेरित करें। इसमें वे मतदाता शामिल हैं जो 1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष के हो जाएंगे, साथ ही वे महिलाएं जिनका नाम अभी मतदाता सूची में नहीं है।
साथ ही, अयोग्य मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए प्रपत्र-07 भरवाने और बीएलए (BLA) को योग्य/अयोग्य मतदाताओं के संबंध में दावा/आपत्ति दर्ज कराने के निर्देश देने का भी आग्रह किया गया।