किशनगंज में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक

किशनगंज,03अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के क्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर रविवार महानंदा सभागार, समाहरणालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग के स्पेशल रोल ऑब्जर्वर भरत खेड़ा (भा.प्र.से.) ने की।
बैठक में जिले के सभी मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। श्री खेड़ा ने 1 अगस्त को निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही सभी दलों से पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर उनके सुझाव और प्रतिक्रिया भी प्राप्त की।राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अब तक की गतिविधियों पर सामान्य संतोष व्यक्त करते हुए टीम भावना के साथ आगे भी सहयोग करने की सहमति जताई। स्पेशल रोल ऑब्जर्वर ने राजनीतिक दलों के सुझावों को आयोग तक पहुंचाने और विधिसम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।