लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियो की बैठक सम्पन्न।..
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।पीरो अनुमंडल सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीम श्रेया कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर कई टास्क सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया। एसडीम ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को आवंटित मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है। वही सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर रैंप, पहुंच पथ , चापाकल , शेड, शौचालय, उपस्कर , विद्युत समेत कई बिन्दुओं का प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को देगें। जबकि प्रत्येक मतदान केन्द्रों से 10-10 लोगों का नाम एवं मोबाइल नंबर एकत्रित करेगें ताकि कम्यूनिकेशन प्लान तैयार हो सकें। बैठक मे अवर निर्वाचन पदाधिकारी तौकिर किब्रिया, बीडीओ सुनील कुमार गौतम, तरारी बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सहार बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ चन्द्रशेखर सिंह, बीसीओ सुमित कुमार, अमृतेश कुमार , विवेक कुमार, राहुल कुमार समेत कई पदाधिकारी थे।