District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक, आधार सीडिंग और खाद्यान्न वितरण में तेजी लाने के निर्देश

किशनगंज,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में “जिला आपूर्ति टास्क फोर्स” की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सबसे पहले जिले में आधार सीडिंग / eKYC की प्रगति की समीक्षा की गई। अब तक 67.52% लाभुकों का आधार सीडिंग / eKYC पूरा हो चुका है, जबकि 32.48% लाभुकों का कार्य शेष है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत आधार सीडिंग / eKYC जल्द से जल्द पूर्ण कराएं।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी राशन कार्ड में अंकित सदस्य की आधार सीडिंग / eKYC समय पर नहीं की गई, तो उसका नाम राशन कार्ड से विलोपित कर दिया जाएगा और उसे खाद्यान्न का लाभ नहीं मिलेगा।

बैठक में बताया गया कि अगस्त 2025 में जिले में खाद्यान्न वितरण का प्रतिशत 69.18% है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए ताकि जिले की रैंकिंग बेहतर हो।

नए राशन कार्ड निर्गमन की समीक्षा में पाया गया कि प्रपत्र ‘क’ में 5901 एवं प्रपत्र ‘ख’ में 5131 आवेदन लंबित हैं। अधिकारियों को इन्हें शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया गया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!