ताजा खबर

कर्पूरी जयंती को सफल बनाने के लिए आॅल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज एवं अतिपिछड़ा मुस्लिम संगठन की बैठक

अविनाश कुमार/पार्टी प्रदेश कार्यालय में जनता दल (यू0) की प्रदेश प्रवक्ता सह राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा की अगुवाई में आॅल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज एवं अतिपिछड़ा मुस्लिम संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनता दल (यू0) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी की उपस्थिति में जद(यू0) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ कमिटी में अति पिछड़ा मुस्लिम समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर गहन विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान शामिल सदस्यों ने एक राय से अति पिछड़ा मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कामों को सराहा और कहा कि उनकी सरकार में अति पिछड़ा मुस्लिम समुदाय को उनका वाजिब हक और सम्मान मिला। बैठक के दौरान 24 जनवरी को आयोजित होने वाली जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह में अतिपिछड़ा मुस्लिम समाज की मजबूत उपस्थिति को लेकर भी चर्चा गई।

इस दौरान जनता दल (यू0) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में अति पिछड़ा समुदाय की बेहतर के लिए कई क्रांतिकारी फैसले लिए गए जिससे आज ये राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त हुआ और आत्मसम्मान की जिंदगी व्यतीत कर रहा है।

उक्त मौके पर आॅल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समुदाय की तरफ से मो0 कमरुद्दीन अंसारी, मो0 रेजाउद्दीन बक्खो, सरफराज अंसारी, मुस्ताफ राहत राईन, रिजवान अंसारी, लियाकत अली, रुबिना सलीम जबकि अति पिछड़ा मुस्लिम संगठन की तरफ से नूर हसन आजाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button