अपराधब्रेकिंग न्यूज़
तरारी:-अलग-अलग मामले में सात गिरफ्तार..

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी। तरारी प्रखंड के अलग-अलग थानों से 7 लोगों को पूर्व के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार बगर गांव निवासी भागीरथ पासवान व वासुदेव प्रसाद ,वही पनवारी गांव से धनेश्वर पासवान व गुंजन साह व सिकरहटा कलाँ गांव से अनन्तराम को गिरफ्तार किया गया है। वही तरारी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से 2 लोगों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार के अनुसार पूर्व के मारपीट के मामलें में फरार आरोपी अयोध्या राम व पूर्व के शराब मामले में फरार चल रहे रामनाथ साह को बैसाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।