छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में उमड़ा एनडीए कार्यकर्ताओं का हुजूम
परिवारवादी पार्टी के युवराज को जनहित की कोई चिंता नहीं: उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/सोमवार को सारण जिला के छपरा में आयोजित एनडीए जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने हरेक बूथ पर गठबंधन की एकता और सामंजस्यता को बनाए रखने का आह्वान किया। आगे उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 19 वर्षों के शासनकाल में समाज के सभी वर्गों का उत्थान किया है। हरेक शोषित, वंचित और कमजोर तबकों तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंच सके इस दिशा में भी निरंतर कार्य जारी है। यही कारण है कि हमारे नेता की जनस्वीकार्यता दिनोंदिन बढ़ रही है।
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने राजद को भी आड़ें हाथों लेते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टी के युवराज को जनहित की दूर-दूर तक कोई चिंता नहीं है। निजी स्वार्थ की राजनीति राजद की पुरानी पहचान रही है। 15 वर्षों के शासनकाल में एक लालू परिवार के अलावे दूसरा किसी व्यक्ति का कल्याण नहीं हुआ। वहीं, दूसरी ओर एनडीए के नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हैं। इन दोनों के नेताओं के राजनीतिक दामन पर कभी परिवारवाद या भ्रष्टाचार का एक छींटा तक नहीं पड़ा। किस प्रकार जनता का कल्याण हो यही मोदी-नीतीश की पहली प्राथमिकता रही है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि झूठ, छल और दुष्प्रचार राजद का राजनीतिक आधार है इसलिए उनके बहकावे में हमें कभी नहीं आना है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में लूट, हत्या और अपरहण से आम जनता त्रस्त थी और चारों ओर सत्ता पोषित अपराधियों का तांडव था। हमारे नेता नेता ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने का काम किया और आज प्रदेश से भय का माहौल पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।
उक्त मौके पर भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी एवं रालोमो के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चैधरी, माननीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, माननीय विधान पार्षद श्री विरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री श्री मुनेश्वर चैधरी, पूर्व मंत्री श्री चंद्रिका राय, पूर्व मंत्री श्री गौतम सिंह, पूर्व मंत्री श्री महाचन्द्र सिंह, एनडीए प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना श्री चंदन कुमार सिंह सहितमाननीय विधायकगण एवं एनडीए के कई वरीय नेतागण उपस्थित रहे।