2021-24 सत्र मे ऑनलाइन नामांकन को लेकर जन सहकारी महाविद्यालय मे की गई बैठक

गुड्डू कुमार सिंह -गडहनी । जन सहकारी कालेज बराप गडहनी भोजपुर में स्नातक भाग 3 सत्र 2021-24 मे नामांकन को लेकर सोमवार को बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य जितेंद्र कुमार पांडे के द्वारा किया गया। बैठक में प्रभारी प्राचार्य ने स्नातक के प्रथम भाग फर्स्ट 2021-24 में नामांकन को लेकर सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि इस बार भी कोरोना को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।करोना कॉल को देखते हुए सभी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों से उन्होंने अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित इस सूचना पर ध्यान देते रहेंगे।बैठक को संबोधित करते हुए डॉ संजय कुमार राय ने कहा कि महाविद्यालय के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का संबंद्धन विश्वविद्यालय द्वारा कतिपय कारणों द्वारा समाप्त कर दिया गया है, इसके साथ ही कला संकाय के गृह विज्ञान मे भी संबंद्धन समाप्त है।महाविद्यालय मे केवल कला संकाय के 12 विषयों मे नामांकन होना है।इस संदर्भ मे डाॅ राय ने बताया कि जिस संकाय एवं विषयों का संबंद्धन समाप्त है उससे संबंधित शिक्षक एवं कर्मचारियों की सेवा स्थगित कर दी गई है। अक्सर यह देखा जा रहा है कि जिन विषयों संकायों का संबंद्धन समाप्त है उससे संबंधित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महाविद्यालय मे अशान्ति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। यही नही बल्कि महाविद्यालय के पदाधिकारियों एवं माननीयों को भी गुमराह कर अनाप सनाप बाते कही जा रही है जो महाविद्यालय हित मे नही है। वैसे कर्मचारियों से सावधान रहने की जरूरत है।बैठक मे उपस्थित प्रोफेसर मृत्युन्जय सिंह सुरेश सिंह विमलेश कुमार मिश्र व्रजेश कुमार तिवारी एवं अन्य ने कहा कि महाविद्यालय मे शैक्षणिक वातावरण को कायम करते हुए नियमित रूप से पठन पाठन की ब्यवस्था ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाये।