जमशेदपुर , पंडित चंद्रकांत आप्टे म्यूजिक फाउंडेशन द्वारा माइकल जॉन ऑडिटोरियम जमशेदपुर में गुरुजी का जन्मोत्सव मनाया गया।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, पंडित चंद्रकांत आप्टे म्यूजिक फाउंडेशन द्वारा माइकल जॉन ऑडिटोरियम जमशेदपुर में गुरुजी का जन्मोत्सव मनाया गया । जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार चौधरी, अध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन और विशिष्ट अतिथि के रूप में सच्चिदानंद मिश्रा सेकंड कमांड रैपिड एक्शन फोर्स, श्रीमती सोनाली चटर्जी,श्रीमती रागिनी भूषण, मंजू ठाकुर, लक्ष्मण झा, अरुण झा संतोष ठाकुर, पूर्वी घोष, श्री मिहिर बनर्जी इत्यादि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस अवसर पर संगीत के क्षेत्र में शहर का नाम रोशन करने के लिए शहर देवार्घ राय को सुर-साधक सम्मान प्रदान किया गया । साथ ही साथ संगीत के प्रचार प्रसार के लिए जमशेदपुर म्यूजिक सर्कल से अनिरुद्ध सेन जी एवं संकट मोचन संगीत समिति के श्री दयनाथ उपाध्याय और बांसुरी के क्षेत्र में श्री अशोक दास जी और गायन के क्षेत्र में श्रीमती नूपुर गोस्वामी को सम्मानित किया गया । इसके बाद संस्था के उद्देश्य के विषय में बताते हुए गुरु जी के प्रिय शिष्य श्री पंकज झा ने कहा कि आप सबका अगर सहयोग रहे तो प्रत्येक वर्ष हम सब मिलकर और अच्छे ढंग से कार्यक्रम करते रहेंगे और सभी कलाकारों को मंच प्रदान करने का काम करेंगे । इस संस्था का निर्माण भी इसलिए हुआ है कि प्राचीन कला संस्कृति आगे बढ़े । उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी श्रोताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुणे से पधारे पंडित विजय कोपरकर जी का शास्त्रीय गायन तथा कोलकाता से पधारे अंतरराष्ट्रीय तबला वादक श्री परिमल चक्रवर्ती का सोलो तबला वादन तथा मुंबई से पधारी गुरुजी की शिष्या श्रीमती रोन्किनी गुप्ता के शास्त्रीय गायन से लोग देर रात तक संगीत की रसधारा में गोते लगाते रहे । हारमोनियम संगत में दीपक मराठे ,सुब्रत भट्टाचार्य, तथा तबला संगत में आशीष राघवानी ने सुंदर संगत किया: इस कार्यक्रम में अनिल सिंह, संचाली चटर्जी, रूबी बेनर्जी, वीरेंद्र उपाध्याय, राजेश ठाकुर, शंकर नाथ झा, अशोक सिंह, विकी, सितम ,सीता सिंह,का विशेष योगदान रहा: मंच का संचालन डॉक्टर सनातन दीप एवं श्रीमती पद्मा झा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल सिंह ने किया ।