अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कांवरिया वाली वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 श्रद्धालु हुए घायल..

औरंगाबाद/मयंक कुमार बारूण थाना क्षेत्र के बड्डी मोड़ एवं मुन्शी बीगहा गेट के बीच में नेशनल हाईवे 2 पर बाबा धाम जाते हुए एक कावंरिया वाली पिकअप वाहन डिवाइडर में टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमे कई कावंरिया घायल हो गए।नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम के औफिसर विरेंद्र राय ने बताया कि कांवरिया वाली पिकअप जिसका नम्बर बीआर24जीए 7697 है।ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर मे जा टकराया।दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 श्रद्धालु घायल हो गए।जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि सभी घायल व्यक्ति रोहतास जिला के चोर बडी आलमपुर के निवासी हैं।जो आलमपुर से बाबा धाम जाने के दौरान बड्डी मोड़ एवं मुन्शी बीगहा गेट के बीच चालक का नियंत्रण खोने से डिभाईडर मे टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।घायल में गोरख गुसाईं, बल्केश्वर गोसाईं, हपुरा देवी, शेर बहादुर सिंह, रामप्रवेश सिंह, ललन शर्मा, बसंत शर्मा, रमेश यादव, कन्हैया शाह, जितन सिंह को नेशनल हाईवे के एंबुलेंस से औरंगाबाद सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। इधर दुर्घटना होने के बाद नेशनल हाईवे जाम हो गई। सूचना मिलते ही बारूण थानाध्यक्ष रंजय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं लगे हुए जाम को छुड़ाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!