अगिआँव (भोजपुर)-पूण्य तिथि पर याद किये गये शहीद दिनेश सिंह

गुड्डू कुमार सिंह:-अगिआँव (भोजपुर)। प्रखण्ड क्षेत्र के खरैचा गाँव मे मंगलवार को जय किशुन शिक्षा जागरण अकादमी युवा मंडल अगिआँव भोजपुर के तत्वाधान में कारगिल शहीद दिनेश सिंह के 20वें शहादत दिवस के अवसर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके तैल्यचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस दौरान कार्यक्रम संयोजक एवं यूवा समाजसेवी अमरदीप कुमार जय उर्फ अमरदीप कुशवाहा ने कारगिल शहीद दिनेश सिंह के धर्मपत्नी सहित उपस्थित गणमान्य एवं अगिआँव गडहनी के पत्रकार बन्थुओं को चुनरी, फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स कर्मयोगी अवार्ड 2021 प्रशस्ती पत्र एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस मौके पर शहीद स्मारक द्वार के दोनो तरफ संस्था द्वारा दो नारियल का वृक्षारोपण किया गया।सेना से रिटाययर्ड मेजर राणा प्रताप सिंह तथा सुनिल कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी अगीआँव संग भाजपा नेता और समाजसेवी अमरदीप कुशवाहा के द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देशय से वृक्षारोपण कर 92 लोगो को फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स क्रमयोगी अवार्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे अमन इंडीयन, शकिना खातुन, राजकुमारी देवी, अभिशेक कुमार, संजीव कुमार उर्फ हवा सिंह, मनीष कुमार, दिपक दिलदार उर्फ ब्यास जी सहित कई शामिल रहे।