ताजा खबरराजनीति

प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सिवान जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने जदयू का दामन थामा

मुकेश कुमार/जनता दल (यू) के प्रदेश कार्यालय, पटना में सोमवार को आयोजित मिलन समारोह में सिवान जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने अपने साथियों एवं समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नए सदस्यों से मिलकर भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनका जदयू परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर बिहार सरकार में मंत्री जनाब जमा खान, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता एवं पार्टी कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ तथा मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने सभी प्रतिनिधियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस ऊर्जा और उत्साह के साथ आप जदयू में शामिल हुए हैं, उसी जोश के साथ अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को और अधिक मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव अब दूर नहीं हैं, यह वक्त बिना थके, बिना रुके, ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को की सिद्धि हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य में जुटने का है।

जनाब जमा खान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी विकास और सामाजिक सौहार्द की राजनीति के प्रतीक हैं। वे पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं और बीते दो दशकों से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। यही उन्हें अन्य नेताओं से अलग करता है।

पार्टी कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि सभी नवसंगी संकल्प लें कि वे नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाएंगे और मिशन ‘225’ को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। अब जबकि चुनाव समीप हैं, प्रत्येक कार्यकर्ता की निरंतर सक्रियता ही जीत की कुंजी होगी।

इस अवसर पर श्री संतोष कुशवाहा, श्री अशरफ अंसारी, मेजर हैदर इकबाल, श्री जितेंद्र पटेल समेत अनेक नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल हैं कृ श्री अश्विनी प्रताप सिंह उर्फ महाराजा सिंह (मुखिया), श्री राजेश सिंह (मुखिया प्रतिनिधि), श्री महंत गोंड (सरपंच), श्री राजेश गोंड (बीडीसी), जनाब तम्सीम हुसैन, मोहम्मद मुन्ना हलाल एवं मोहम्मद कासिम हाशमी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button