किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया में दिशा समिति की बैठक संपन्न, सांसद डॉ. जावेद आज़ाद सहित कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल

पूर्णिया,26 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने की, जबकि किशनगंज के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद ने भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की गई तथा जनकल्याणकारी योजनाओं पर गहन मंथन किया गया।

बैठक में जल निकासी एवं बाढ़ नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, सड़क एवं पुल निर्माण, आपूर्ति, खनन, भू-अर्जन, कृषि, आधार परियोजना, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, विद्युत, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, राजस्व विभाग, नगर परिषद, भारत संचार निगम लिमिटेड और रेलवे सहित कई प्रमुख विभागों से जुड़ी समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा गया।

सांसद पप्पू यादव और डॉ. जावेद आज़ाद ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लंबित योजनाओं का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। साथ ही बैठक में पारदर्शिता, जवाबदेही और विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने आपसी समन्वय से विकास कार्यों को गति देने पर सहमति जताई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!