तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : महिला पहलवान के साथ हुई घटना के मामले को लेकर आज महिला कांग्रेस ने कैंडल मार्च चुना भट्टा जुगसलाई से लेकर फाटक गोल चक्कर तक निकाला और सांसद बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अभिलंब उसे सजा देने की मांग की है। महिला कांग्रेस का कहना है कि जो मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है ।उन्ही सरकार के सांसद देश के लिए खेलने वाली महिला खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म किया। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अविलंब उसे कड़ी से कड़ी सजा सरकार दे ।वैसे इस मांग को लेकर महिला कांग्रेस शहर में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर महिला नेत्री नलिनी सिन्हा , जिला महामंत्री अर्पणा गुहा , संध्या दास आदि सैंकड़ों महिला सदस्य मौजूद थी।
