जमशेदपुर, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोरा के सेमिनार हाल में योगा और सेमिनार कार्यक्रम जारी रहेगी।

breaking News राज्य

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : केंद्रिय आयुष मंत्रालय द्वारा मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा नई दिल्ली के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के प्रति जागरूकता तथा भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आयोजित किए जाने वाले 100 days count down program of IDY के अंतर्गत दिनांक 08/05/2023 को जमशेदपुर शहर में कार्यक्रम के 44 वें दिन लौहनगरी जमशेदपुर सुबह से ही योगमय बन गया।

इंडियन योग असोसियेशन झारखंड और उसकी सहयोगी संस्था ग्रामीण उपकार समिति के द्वारा आर्कोनिक प्लेस डिमना लेक के अलावा पतंजलि योग पीठ गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग, अरविंदो आश्रम इत्यादि IYA से एसोसिएटेड संस्थाओं द्वारा 50 से अधिक स्थानों पर योगाभ्यास का कार्यक्रम चलाया गया जिसमे 5000 से भी अधिक लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए निर्धारित योग प्रोटोकॉल के आसन्न , प्राणायाम का अभ्यास किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोरा के सेमिनार हाल में हुए सेमिनार में S. VYASA के कुलपति Dr H.R. Nagendra, मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग तथा YCB के डायरेक्टर डॉ ईश्वर वासवर रेड्डी ने योग युक्त झारखंड, रोग मुक्त झारखंड विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा रहे।

झारखंड राज्य आयुष विभाग की ओर से जिला आयुष मेडिकल पदाधिकारी , डॉ आलोक चंद्र श्रीवास्तव, राज्य योग केंद्र रांची की योग प्रिशिक्षिता डॉ अर्चना कुमारी, मो अल्तमस तथा श्री विमल केशरी समिलित हुए।

अतिथियों का स्वागत रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा के प्रिंसिपल श्री अपूर्व दास ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन इंडियन योग एसोसिएशन झारखंड के सचिंव श्री अमित कुमार ने किया।