किशनगंज : जिले में माघी पूर्णिमा के मेले का हुआ आयोजन
पड़ोसी देश से आए हजारों लोगों की भीड़, किशनगंज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
किशनगंज, 24 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सातों प्रखंडों में माघी पूर्णिमा को लेकर भव्य मेले का आयोजन शनिवार को किया गया है। पड़ोसी देश नेपाल और बंगाल से भी हजारों की तादाद में आए हुए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पोठिया, ठाकुरगंज, टेढ़ागाछ, कोचाधामन, बहादुरगंज, दिघलबैंक, और किशनगंज प्रखंड के विभिन्न नदी के घाटों में दर्जनों भव्य मेले का आयोजन किया गया है। इन मेलों में मुख्य रूप से कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के महानंदा नदी घाट और पोठिया की फाला पंचायत के बारघरिया, टेढ़ागाछ के बेनुगढ़ और दिघलबैंक के कद्दूभिट्ठा की मेला सबसे खास है। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी माघ पूर्णिमा लगने वाले मेले लग चुकी है। विभिन्न नदी के घाटों में मेला का आयोजन किया गया है, मेले को लेकर नाना प्रकार के दुकानें सज गई है। पड़ोसी देश नेपाल और पड़ोसी राज्य बंगाल से भी सैकड़ों की तादाद में लोग इन मेला में आते है। भक्त मेले का लुत्फ उठाने के साथ-साथ नदी घाटों में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना भी करते हैं। इस दौरान जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट है। इन मेले के स्थानों से लेकर चौक चौराहों तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, जो लगातार असामाजिक तत्वों और उत्पाद फैलाने वालों पर नजर रख रही है। विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है।