किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : लोजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यालय से जो विश्वास दिया गया है निश्चित तौर पर उनके विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा: हबीबुर रहमान

किशनगंज, 24 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने लोजपा सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान से मुलाकात कर लोकसभा सीट की मांग की है। शनिवार को जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने बताया कि लोजपा सीट एनडीए के खाते से लोजपा (रामविलास) को मिलता है तो लोजपा सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान ने आश्वासन दिया है कि किशनगंज से हबीब उर रहमान ही उम्मीदवार होंगे। गौर करे कि हबीबुर रहमान बीते कई दिनों से प्रदेश कार्यालय पटना में मौजूद थे। प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की जा रही थी। इसी क्रम में लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान को बैठकों के दौरान दिल्ली बुला लिया गया। दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की। इसी बीच लोकसभा चुनावों के मुद्दों पर गहन चिंतन मंथन किया गया। सारी बातों से अवगत होने के बाद फैसला लिया गया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के भावी प्रत्याशी हबीबुर रहमान ही होंगे। जैसे ही इस बात का पता कार्यकर्ताओं और समर्थकों को चला उनके बीच खुशी का दौर चल पड़ी है। शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के ज़िलाध्यक्ष हबीबुर रहमान दिल्ली से किशनगंज आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फरिंगोला के पास भव्य स्वागत किया। इसके बाद हलीम चौक स्थित लोजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद प्रेसवार्ता आयोजित किया गया। प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि इसी माह पांच सदस्यीय कमिटी बनायी गई थी। जिसमें किशनगंज प्रभारी विभूति भूषण पासवान भी शामिल थे। इसके बाद उन्हें पटना बुलाया गया था। वहां से दिल्ली बुलाया गया था। दिल्ली में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान से मुलाकात हुई। उन्होंने हमें आश्वाशन दिया है। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से स्वागत किया है। इससे उनमें उत्साह साफ झलक रहा है। इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव दीपक साह, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बबल राव कुलकर्णी, उपाध्यक्ष सुबीर सरकार, विकास कुमार, तबरेज आलम, सुदीप कुमार, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रीता चौहान, विदुर साह, कुंदन सिंह, गौतम दास, अजय सिंह, रामबाबू शर्मा, अनूप स्वर्णकार आदि मौजूद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button