राजनीति

बिहार में एनडीए की जीत जदयू एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के जीतोड़ परिश्रम का परिणाम: उमेश सिंह कुशवाहा

लोकसभा चुनाव के नतीजे अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत है: विजय कुमार चैधरी

त्रिलोकी नाथ प्रसाद =एनडीए के पक्ष में आए चुनाव नतीजों पर बिहार जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा और बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री, श्री विजय कुमार चैधरी ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत जद(यू0) एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के जीतोड़ परिश्रम का परिणाम है। प्रदेश अध्यक्ष ने एनडीए गठबंधन पर विश्वास जताने के लिए बिहार समेत देशभर की जनता का भी आभार प्रकट किया।

इस मौके पर माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के प्रति एक बार पुनः भरोसा जताया है। चुनाव नतीजों से स्पष्ट होता है कि जद(यू0) का एनडीए के साथ जाने का फैसला बिहार की जनता को पसंद आया। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे का बहुत बड़ा संदेश यह भी है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकासकार्यों की छाप आज भी आम जनता के मन में बरकरार है। इस चुनाव में हमारी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते थें लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद अब विरोधियों की आँखें खुल गई है।

श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए की शानदार जीत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके काम के साथ-साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकासकार्यों का मिलाजुला परिणाम है। साथ ही उन्होंने कहा कि 19 वर्षो से माननीय मुख्यमंत्री बिहार

की सत्ता संभाल रहे हैं लेकिन इतने वर्षो के बाद भी बिहार में कहीं एंटी इनकंबेंसी फेक्टर नहीं दिखा। चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों में हमें जाने का मौका मिला लेकिन कहीं भी किसी ने श्री नीतीश कुमार के काम और उनकी ईमानदारी पर कोई सवाल खड़े नहीं किये, 19 वर्षो तक लगातार सत्ता में रहने के बावजूद भी किसी भी नेता के लिये यह आसाधरण उपलब्धि है।

माननीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी शुभ संकेत है। आने वाले समय में बिहार में एनडीए गठबंधन का भविष्य उज्ज्वल है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि जनता दल (यू0) एनडीए में है और आगे भी पूरी मजबूती से एनडीए में ही बना रहेगा। देश की जनता में भ्रम फैलाने के लिए विपक्ष की ओर से आधारहिन और अनावश्यक दावे किये जा रहे हैं, इसमे दुर-दुर तक कोई सत्यता नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!