बगहा

रैयती तालाब को सरकारी बता कर बिना अनुमति मनरेगा द्वारा अवैध तालाब निर्माण के नाम से सरकारी पैसो की लूट

बगहा से रविराज गुप्ता

बगहा-2 प्रखंड के विनवलिया-वोदसर पंचायत के मौजा बटेसरा मे शैलेश पाडे पिता स्व कृष्णदेव पाडे का क्रमशः तीन तालाब इस मौजा मे अवस्थित है,जिसका निर्माण स्व कृष्णदेव पाडे के द्वारा करवा कर रोजगार हेतु मछली पालन किया जाता रहा है,जिस भूमि पर तालाब अवस्थित है वह भूमि बगहा-2 अंचल मे कृष्णदेव पाडे के नाम कि जमाबंदी व दस्तावेज आदि साक्ष्य मौजूद है तथा उक्त भूमि इनके पूर्वज के शांतिपूर्ण तरीके से दखल कब्जे मे चली आ रही है जिसके सभी साक्ष्य रैयत के पास मौजूद है। बगहा-2 अंचल के रिपोर्ट व
सभी साक्ष्यो को दरकिनार करते हुए, विनवलिया-वोदसर के मुखिया सीमा देवी व वार्ड सदस्य रमेश पाल जो भू-माफिया के नाम से प्रचलित है ,के मेल से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा बगहा-2 व रोजगार सेवक द्वारा तालाब की मछली को लूटवा कर अवैध रूप से मिट्टी कटवाने व स्थानीय लोगो को गलत जानकारी दे कर,उकसाने का कार्य इन लोगो द्वारा किया जा रहा था,जिसका विरोध कर कार्य को स्थानीय थाना व अनुमंडल पदाधिकारी के सहयोग से शैलेश पाडे द्वारा रुकवाया गया,तथा पदाधिकारी से पूछने पर कि किसके आदेश के आलोक मे कार्य आपके द्वारा करवाया जा रहा है तो जबाव मे स्वघोषित सरकारी तालाब बतला कर गोल-मोल जबाव दे कर ,पदाधिकारी द्वारा कार्यालय ना आने व तालाब को गांव- समाजिक धोषित करवा देने कि धमकी देकर दुर्व्यवहार किया गया , जानकारी के मुताबिक हल्का कर्मचारी के रिपोर्ट के अनुसार मुखिया व उपमुखिया द्वारा तालाब पर अवैध कार्य करवाया जा रहा था,इससे साफ पता लगता है कि सरकारी पैसो का लूट का मामला है। दोषी अधिकारी व मुखिया,उपमुखिया पर कार्यवाई हेतु शैलेश पाडे के द्वारा सभी साक्ष्य के साथ वरीय अधिकारीयो से न्याय कि गुहार कि गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!