अगलगी से पीड़ित परिवारजनों से मिलने पहुँचे लोजपा (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान।..
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र अर्न्तगत लालगंज प्रखंड के लखन सराय एवं सहदुल्लाहपुर में बीते दिन अगलगी में तकरीबन 50 घर जल गये थे सूचना मिलते हीं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हाजीपुर से एनडीए समर्थित उम्मीदवार आदरणीय श्री चिराग पासवान जी अगलगी की घटना में पीड़ित और प्रभावित परिजनों से मुलाकात कर उनके कुशल से पूछा और संवेदना व्यक्त की। इस अगलगी की घटना में प्रभावित सभी घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की उन्होंने प्रार्थना की। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह हाजीपुर लोकसभा प्रभारी श्री अरविन्द कुमार सिंह, वैशाली जिला प्रभारी जनाब अशरफ अंसारी, संसदीय बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडेय, जिलाध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह, प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, हरिहर पासवान, जिला मिडिया प्रभारी गुड्डु कुमार जायसवाल, छात्र जिलाध्यक्ष श्रीकांत पासवान, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, लालगंज प्रखंड अध्यक्ष ज्योति सिंह, संतोष स्वराज, पवन राज, सोनू सूद, संतोष शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार साह, इंदल पासवान, राकेश पासवान, इंदल पासवान, कमलेश राय, रणविजय चौरसिया, साजेश पासवान, मनोज सिन्हा, मो. नौशाद खां, प्रभात जी, मुकेश पासवान सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थें।इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।